डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल सैक्टर -14 , गुरुग्राम
साहित्यिक सप्ताह (23 अप्रैल से 27 अप्रैल 2018)
कक्षा – सातवीं, विषय-हिंदी
गतिविधि- चारित्रिक लक्षण
गतिविधि की तिथि :24 अप्रैल 2018
अपने विद्यार्थियों को विभिन्न विधाओं से परिचित करवाने
हेतु 23 से 30 अप्रैल के बीच मनाए जा रहे साहित्यिक सप्ताह के दौरान हम हिंदी साहित्य की विभिन्न
विधाओं का उपयोग करेंगे | इस कार्य में हमारा साथ देंगी कहानियाँ| वैसे भी कहा
जाता है जो हम बार-बार कहने पर नहीं सीख पाते वो ये कहानियाँ पलभर में सिखा जाती
हैं| सप्ताह के दौरान कहानियों पर आधारित
गतिविधि संपन्न कराई जाएगी |
गतिविधि का क्रियान्वयन – विद्यार्थियों को पुस्तकालय में उपलब्ध
पुस्तकों में से किसी एक पुस्तक का अध्ययन करना होगा| पुस्तक में पढ़ी गई कहानी के
आधार पर अपने पसंदीदा पात्र के चरित्र के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए पात्र के
गुण दोषों को प्रदर्शित करना होगा|
गतिविधि से सम्बंधित आवश्यक
निर्देश : –
v
प्रत्येक विद्यार्थी के लिए कम से कम एक कहानी का गहन
अध्ययन आवश्यक है |
v
विद्यार्थी द्वारा चयनित पुस्तक व लेखक का नाम लिखना
अनिवार्य है |
v
आपके द्वारा पढ़ी गई पुस्तक का आंकलन आप स्वयं करेंगे |
v
अपने पसंदीदा पात्र के गुण-दोष भी कार्य प्रपत्र पर अंकित
करना अनिवार्य है |
v
गतिविधि के लिए समय-सीमा एक कालांश निर्धारित की गई है |
v सभी विद्यार्थी विद्यालय द्वारा दिए गए कार्य
प्रपत्र पर ही गतिविधि का क्रियान्वयन करेंगे |
No comments:
Post a Comment